हिमाचल सरकार ऐक्शन मोड पर 18 बीडीओ के तबादले निशांत शर्मा  होंगे बीडीओ टुटु शिमला,

हिमाचल सरकार ऐक्शन मोड पर 18 बीडीओ के तबादले निशांत शर्मा  होंगे बीडीओ टुटु शिमला,


शिमला:-हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को 18 खंड विकास अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। एक के पोस्टिंग आदेश जारी हुए हैं।  ग्रामीण विकास विभाग की ओर से जारी इन आदेशों के तहत रमनवीर चौहान को ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर(बीडीओ) सोलन, रामेश्वर चौधरी को मिशन निदेशक व जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम सिरमौर तैनात किया गया है। इसी तरह विवेक गुलेरिया को बीडीओ धर्मपुर मंडी, विवेक चौहान  बीडीओ सुंदरनगर, तैनाती का इंतजार कर रहे विवेक पॉल को बीडीओ नाहन, विरेंद्र कुमार को बीडीओ परागपुर कांगड़ा, रमेश चंद बीडीओ बिझड़ी हमीरपुर, सुदर्शन सिंह बीडीओ इंदौरा, सुरेंद्र कुमार बीडीओ बंगाणा, गोपी चंद  बीडीओ आनी, बबनेश चड्डा बीडीओ सराज, स्पर्श शर्मा बीडीओ बसंतपुर शिमला, कंवर सिंह बीडीओ रैत कांगड़ा और अनमोल को मिशन निदेशक, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम बिलासपुर लगाया गया है। वहीं निशांत शर्मा को बीडीओ टुटु शिमला, तविंद्र कुमार बीडीओ कांगड़ा, किशोरी लाल वर्मा को बीडीओ ऊना लगाया गया है। बीडीओ बमसन सिकंदर को बीडीओ लंबागांव कांगड़ा लगाया है। बीडीओ लंबा गांव रहे अनिल कुमार के तबादला आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। तबादला व तैनाती आदेश सचिव ग्रामीण विकास प्रियतु मंडल की ओर से जारी किए गए हैं।

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …