कमल शर्मा:चौपाल
कुपवी समुदायक स्वास्थ्य भवन के 2018 से लंबित कार्य को ले कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कुपवी/चौपाल:- कुपवी में स्थानीय लोगों ने उपमंडल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया जिस में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन कुपवी के रुके पड़े निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने का आग्रह किया गया है लोगों ने प्रशासन को 15 दिन का समय दिया है लोगों का कहना है कि यदि सरकार या प्रशासन 15 दिन के अंदर कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाते हैं तो आने वाले 15 दिनों के बाद एक जन आंदोलन किया जाएगा तथा 15 दिन के बाद जब तक कार्य प्रारंभ नहीं होता तब अनशन करने की चेतावनी भी दी है। प्रदीप शर्मा,संतोष नाटा और रणवीर शर्मा का कहना है कि प्रशासन को यह कार्य करना चाहिए क्योंकि कुपवी का सामुदायिक भवन 15 पंचायतों का सामुदायिक भवन है जिसके ऊपर लगभग 20000 लोगों की स्वास्थ्य की जिम्मेदारी है ज्ञापन में जानकारी दी गई कि यह कार्य सन 2018 से लंबित पड़ा है इसमें ठेकेदार की लापरवाही देखने को मिली है तथा इस बिल्डिंग का कार्य ठेकेदार की लापरवाही की भेंट चढ़ रहा है। ज्ञापन में यह भी जानकारी दी गई कि सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के निर्माण के लिए सरकार ने पैसों का पूरा प्रावधान किया है। प्रदीप शर्मा, संतोष नाटा और रणवीर शर्मा ने क्षेत्र के अन्य बुद्धिजीवी तथा युवाओं से इस मुहिम में साथ देने का आग्रह भी किया है तथा उप मंडल अधिकारी कुपवी नारायण चौहान ने इस ज्ञापन में गौर करने का आश्वासन दिया है तथा कहा है कि इसमें जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।

CNB News4 Himachal Online News Portal