समस्या:चौपाल मुख्यालय से शिमला के लिए नही चलती सायंकालीन 5 बजे के बाद बस


चौपाल मुख्यालय से शिमला के लिए नही चलती 5 बजे के बाद सायंकालीन बस

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल:(14फरवरी):-जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के चौपाल बस अड्डा से शिमला के लिए सायंकाल 5 बजे के बाद कोई भी  सरकारी बस नही चलती है इस रूट पर शिमला की तरफ जाने के लिए अढ़ाई बजे के बाद कोई बस नही है सायंकालीन बस के न होने से चौपाल के लोगों के लिए 5 बजे सायंकाल के बाद हिमाचल की राजधानी शिमला, ठियोग, छैला, फल एवं सब्जीमंडी प्राला, सैंज, देहा आदि के लिए कोई भी बस की सुविधा नही है हिमाचल प्रदेश में चौपाल विधानसभा क्षेत्र ही एक ऐसा इलाका है यहाँ से शिमला और यहाँ से सभी बाहरी क्षेत्र के लिए कोई भी नाईट बस नही चलती है बाकी पूरे प्रदेश में इस प्रकार की सुविधा सभी स्थानो से उपलब्ध है। लेकिन  चौपाल  शिमला दिल्ली  आदि के लिए कोई भी  नाईट बस और 5 बजे के बाद की कोई भी बस शिमला के लिए आज दिन तक नही लगाई  गई है काबिले गौर है चौपाल से एक कदम दूर उत्तराखंड के लिए चौपाल मुख्यालय से हो कर मात्र एक बस शिमला से हरिद्वार जाती है सुबह 10 बजे के बाद उस तरफ के लिए भी कोई बस नही चलती है। बाहरी राज्य की तो छोड़ो चौपाल से 5 बजे के बाद सायंकाल में शिमला के लिए बस आज दिन तक नही है । हालांकि कर्मचारियों दैनिक मजदूरी करने वाले व आम लोगो की ये मांग काफी पुरानी है। अब वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में सत्ता सुख नही ब्यवस्था परिवर्तन को ले कर ठाकुर सुखविंदर सुक्खू की सरकार आई है लोगों को उम्मीद है चौपाल की मूलभूत सुविधाएं और पुरानी मांग शाम की बस 5 बजे के बाद चौपाल से शिमला के लिए बस लगाए जाने की मांग जन हित मे आवश्य पूरी होगी । चौपाल की आम जनता ने बस की मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से एक बार पुनः आग्रह किया है।


Check Also

नाचन के पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के अकस्मात निधन से शोक की लहर