चौपाल शिमला मार्ग: यातायात लगातार जारी

चौपाल सराह मार्ग पर नही लगे वेरिकेट:चौपाल में वर्षा के साथ ऊँचे स्थान पर हल्का हिमपात

चौपाल शिमला मार्ग: यातायात लगातार जारी

कमल शर्मा
चौपाल में वर्षा के साथ ऊँचे स्थान पर हल्का हिमपात
शिमला/चौपाल:- मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है हल्के हिमपात के चलते चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर

आम दिनो की तरह आवजाही जारी रही धार्मिक स्थल शिरगुल महाराज की तपोभूमि भूमि देव स्थल चूड़धार में भारी हिमपात होने से चूडधार के साथ लगती सभी चोटियां एक बार फिर बर्फ से ढक गई है जिला शिमला के चौपाल सहित जिला सिरमौर के राजगढ़ नोहराधार आदि स्थानों पर इस कारण ठंड बढ़ गई है और शीतलहर जारी है। बागवान और किसान मौसम के बदलाव को अच्छा मान रहे है उम्मीद के साथ कह भी रहे है फागुन में बर्फ पड़ेगी जिस का असर जमीन में जल स्तर को बढ़ा देगा नमी रहने से खाद आदि अच्छा असर करेगी सूखे की स्थिति भी नहीं रहेगी जिससे पशुओं के लिए चारा आदि की कोई कमी नहीं होगी उधर स्थानीय प्रशासन के अनुसार लाइट स्नोफॉल के चलते चौपाल शिमला मुख्य मार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है।
चौपाल सराह मार्ग पर नही लगे वेरिकेट

:चौपाल की मुख्य सड़क चौपाल सराह रोड़ पर धबास से लेकर सराह तक खतरनाक स्थानों पर जो चिन्हित किए गए है अभी तक विभाग की तरफ से सेफटी वाल और वेरिकेट लगाए जाने की जहमत नही उठाई है गौर रहे इस मार्ग पर अभी तक और खतरनाक जगह पर बहुत ज्यादा दुर्घटनाए हो चुकी लेकिन सम्बंधित विभाग को इतनी दुर्घटनाओं के बाद भी किस तरह का इंतजार है विभाग पर बहुत बड़ा सवालियां निशान है, बीते दिनों इसी मार्ग पर दिल दहलाने वाली दुर्घटनाए हो चुकी है पिछले 5 साल का आंकड़ा धबास  और इस मार्ग का उठा कर देखा जाए तो समाजिक दयाभाव रखने वालों के आंसू छलक आएगे लेकिन एक विभाग है जो अब नही फिर सेफ्टी वाल और वेरिकेट कब लगाएगा???????

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …