
हिमपात से बंद चौपाल शिमला मुख्य मार्ग यातायात के लिए बहाल
चौपाल(कमल शर्मा):-हिमपात के बाद बीते रोज से बंद चौपाल शिमला मुख्य मार्ग जो कि चौपाल से चंबी देहा के बीच बंद हो गया था मंगलवार सायंकाल यातायात के लिए सभी वाहनों के लिए चालू हो गया है यातायात बहाल होने से चौपाल में रुके हुए सभी वाहन शिमला की तरफ चलने शुरू हो गए है उधर देहा चंबी और आस पास रुके वाहन चौपाल की तरफ फिर से चलने शुरू हो गए है मुख्य मार्ग के खुलने से लोगो ने राहत की सांस ली सब्जी दूध ब्रेड और जरूरी सामान ले कर उस तरफ रुके वाहन चौपाल के लिए आने लग पड़े है चौपाल में पेट्रोल की कमी के चलते अब टैंकर का इंतजार है सड़क खुलने से आम जनजीवन पटड़ी पर आना शुरू हो गया है चौपाल के समूचे क्षेत्र में बर्फ बारी के बाद शीतलहर जारी है चौपाल शिमला मुख्य मार्ग को ले कर एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा चौपाल की मुख्य सड़क चौपाल देहा सभी वाहनों के लिए खोल दी गई है ।
—-

CNB News4 Himachal Online News Portal