कमल शर्मा
25 जनवरी 2023
चौपाल शिमला मार्ग हिमपात होने से अवरुद्ध
चौपाल के पास लजौनठ में कार गिरी एक की मौत
चौपाल:- जिला शिमला के चौपाल के ऊपरी क्षेत्र में हिमपात होने से चौपाल शिमला मुख्य मार्ग चौपाल और चंबी देहा के बीच बर्फ के कारण बंद हो गया है बुधवार को पूरा दिन चौपाल और आसपास रुक रुक कर वर्षा होती रही जिस कारण क्षेत्र में शीत लहर जारी है तेज ठंड और चिलिग एयर के कारण चौपाल में ज्यादा आवाजाही नही हुई लोग ठंड के कारण घरों से कम ही बाहर निकले उधर पीडब्ल्यूडी विभाग ने चौपाल शिमला मार्ग को खोले जाने का कार्य बर्फबारी में भी जारी रखा मौसम ठीक रहा तो कल 26 को चौपाल शिमला मुख्य मार्ग के खोले जाने के पीडब्ल्यूडी विभाग ने संकेत दिए है
चौपाल के पास कार दुर्घटना ग्रस्त एक की मौत
चौपाल:चौपाल मुख्यालय के साथ लगते ग्राम लजौठ के पास एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिस में सवार एक ब्यक्ति की मौत हो गई है मृतक की पहचान मनोज कुमार के रूप में की गई ब्यक्ति स्थानीय है।