कमल शर्मा
ग्राम रोजगार संघ चौपाल के राकेश शुक्ला बने अध्यक्ष

शिमला/चौपाल(20जनवरी):-चौपाल विकासखंड के ग्राम रोजगार सेवक संघ के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए ग्राम रोजगार सेवक संघ चौपाल के राकेश शुक्ला को अध्यक्ष बनाया गया है राजेंद्र सिंह को उपाध्यक्ष ज्ञान रावत को सचिव रीना तंगड़ाईक को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है गोपाल दिलाईक को कोषाध्यक्ष बनाया गया है इसी के साथ साथ जिला के लिए भागमल खागटा और मोहर सिंह को नामित किया गया है।
www.cnbnews4himachal.com

CNB News4 Himachal Online News Portal