चौपाल में हल्का हिमपात शिमला मार्ग पर आवाजाही शुरू

कमल शर्मा: शिमला/चौपाल
चौपाल में हल्का हिमपात शिमला मार्ग पर आवाजाही शुरू
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(ब्यूरो):- चौपाल में हल्का हिमपात होने से बर्फ को ले कर लोगों का इंतजार खत्म हुआ बर्फ कम पड़ी चौपाल शिमला मार्ग हिमपात के कारण बंद था जिसे शनिवार को देर शाम यातायात के लिए खोल दिया गया है तापमान के इस तरफ जमाव बिंदु पर रहने से सड़क पर बर्फ के कारण ओखटा धार से लेकर चंबी तक फिसलन ज्यादा है इस तरफ सड़क खुलने के बाद वाहन  वगैर जल्दबाजी के आराम से और प्रॉपर डिस्टेंस पर वाहन को रख कर चलाने की जरूरत है पीडब्ल्यूडी विभाग ने फिसलन वाली जगह पर मिट्टी और रेत डालनी शुरू कर दी मौसम ठीक रहा तो रविवार को शाम तक रेत और मिट्टी डालने का कार्य जारी रहेगा उधर मकर संक्रांति को हिमपात के बाद दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ शुरू हुई लोगों ने इस अवसर पर चौपाल के सभी मंदिरों में जा कर दर्शन किए और शीश नवाज कर आशीर्वाद प्राप्त किया। लंबे इंतजार के बाद हिमपात आने वाली फसलों सेब के बाग बगीचों में काम करने खाद आदि डालने के लिए किसान और बागवान काफी लाभकारी मान रहे है।-

 

Check Also

चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर

शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में  मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …