कमल शर्मा
Breaking news
एक इंच बर्फ ने ही फेल कर दी चौपाल की बिजली
चौपाल:(13जनवरी):-लंबे अंतराल के बाद मौसम ने करवट बदली हल्के हिमपात के चलते चौपाल में एक इंच बर्फ पड़ने के साथ ही चौपाल की बिजली फेल हो गई बत्ती गुल होने से चौपाल के आम लोगो को रात में मौसम के खराब चलते सर्द रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी बिजली जाने का कारण अब जंगल की बर्फ नही लेकिन लोकल लैवल पर लास्टा धार से आगे क्या हुआ यहाँ बताने वाला कोई नही है क्योंकि कि पिछली सरकार के रहते तभी से अधिशासी अभियंता का पद रिक्त है उधर 66 केवी टॉवर लाइन सही कार्य कर रही है इस योजना का जिम्मा निभा रहे इंजीनियर ने बताया हमारी लाईन चौपाल के लास्टा धार तक ठीक है आगे का कार्य विभाग का है क्या हुआ इस के बारे में वो ही बता सकते कहा हमारी लाईन बिलकुल ठीक है। बता दे लोगो को अभी से एक इंच बर्फ में परेशानी झेलनी पड़ रही है सर्दी लम्बी है न जाने विभाग चौपाल में लोकल लैवल पर कब बिजली का सुधार करेगा अब तो उनके पास चौपाल को मिली 66 केवी बिजली के बाद बन्द होने का कोई बहाना भी नही है खबर लिखने तक लंबे टाइम से बिजली गुल रही लोहड़ी में चौपाल की बिजली बंद हो गई ।