Breaking News

चौपाल लगा रक्तदान शिविर एसडीएम ने किया शिविर का शुभारंभ

 

कमल शर्मा:चौपाल

6 दिसम्बर 2022


चौपाल: सिविल अस्पताल चौपाल में एचडीएफसी बैंक की चौपाल शाखा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने किया। इस शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में बैंक के अधिकारी, कर्रामचारी, एसडीएम चेत सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी चौपाल बलबीर ठाकुर, अधिवक्ता धीरेन्द्र चौहान, कुलदीप औकटा, प्रधान कुलदीप मेहता, बैंक प्रबंधक सुनील नेगी, नरेंद्र रपटा सहित कई स्वंयसेवको ने भी रक्तदान किया है। अंतिम डोनर सहायक प्रबंधक नरेंद्र रपटा ने कहा कि बैंक सामाजिक उत्थान के कार्य भी करता है।

एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जितनी रक्त की आवश्यकता है, उतनी मात्रा में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं। युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई नुकसान नहीं है बीमार के लिए रक्तदान जीवन की आशा है, जीवन को वापस देने के लिए रक्त दान अवश्य करें। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

Check Also

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव

महिला सशक्तिकरण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता,महिला सशक्तिकरण सिर्फ नारा नहीं, एक आंदोलन : केशव …