कमल शर्मा
चौपाल(30नवम्बर):-चौपाल क्षेत्र की 66 केवी विद्युत टावर लाईन की विभाग द्वारा एक दिसम्बर को लाईन टैस्टिंग की जा रही है, एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने उन गांव के लोगों से अपील की है जहाँ से टॉवर लाईन गुजर रही है कि इन गांव व आस पास के गांव के लोग टॉवर के नजदीक न जाए
लाइन के नजदीक न जाए तथा इस लाईन के टॉवर पर चढ़ने की कोशिश न करे ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके! बताादे ये गांव है जो चिन्हित किए गए है जिस तरफ से 66 केवी टॉवर लाईन चौपाल लास्टा धार आ रही है इस तरफ टैस्टिंग पूरी होने तक रिस्क न ले जानकारी के लिए बता दे प्रशासन द्वारा जारी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें ये गांव है सैंज बलघार, कटियाना तीहाना,——— मिहाना,मेहा,नेरी,चीला(बलसन) देवठी बलसन, श्रीगुली, जंगल चूड़ा,खिड़की, धुरला, जुबड़ चौरी, टियाड़ी, कुटाण्डा, खैल, शिलिकाईन, कुमड़ा, डकाड़ा, देवत, लास्टाधार आदि गांव क्षेत्र शामिल है
क्या कहता है विभाग:-—————
66 केवी टावर लाइन का कार्य पूर्व हो चुका है लाइन की टेस्टिंग की जानी बाकी थी एक दिसम्बर को लाईन टेस्ट की जा रही है सब कुछ सही रहा तो 66 केवी सप्लाई से चौपाल जुड़ गया है कार्य पूर्ण हो चुका है।
:पुनीत कश्यप वरिष्ठ अधिशासी अभियंता