उपायुक्त ने संविधान दिवस पर शपथ दिलाई

न्यूज एजेंसी:शिमला

26 नवम्बर 2022

उपायुक्त ने संविधान दिवस पर शपथ दिलाई

शिमला(ब्यूरो):-उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बचत भवन में संविधान दिवस के उपलक्ष पर उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों को संविधान दिवस के उद्देशिका की शपथ दिलाई. गौरतलब है की 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में संविधान के प्रारूप को स्वीकार किया जिसके निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर थे और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया.

Check Also

Breaking news चौपाल/शिमला :आज समय करीब 6:30/7:00 बजें शाम नेरूवा से लगभग 4/5 किलोमीटर दूर …