कमल शर्मा
चौपाल:- चौपाल भारत पब्लिक स्कूल से उतीर्ण हो कर गई नीलाक्षी शर्मा के स्पोर्ट्स के क्षेत्र में हिमाचल की टीम से खेलने पर भारत पब्लिक स्कूल अपने स्कूल की पुरानी छात्रा के आगे बढ़ने से स्कूल गौरवान्वित महसूस कर रहा है इसी कड़ी में छात्रा नीलाक्षी भारत पब्लिक स्कूल पहुची स्कूल ने पूरा मानसम्मान दिया और छात्रा ने यहाँ गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य योगेश शर्मा और सभी शिक्षकों द्वारा निलाक्षी का स्वागत किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा ने कहा ये हर्ष का विषय है छात्रा ने स्कूल का नाम रौशन किया प्रदेश स्तर तक पहुचना छात्रा की बहुत बड़ी उपलब्धि है भारत-पब्लिक स्कूल और स्टाफ छात्रा को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं देता है इस मौके भारत पब्लिक स्कूल की शिक्षिका कमलेश शर्मा ने सम्बोधित करते हुए स्कूल की तरफ से स्वागत और सम्मानित किया कहा इस स्कूल से पढ़ाई कर के निकली नीलाक्षी शर्मा पहले से इस स्कूल में पढ़ाई के साथ स्पोर्ट्स में अग्रणी रही है इस छत्रा के हिमाचल की टीम में शामिल होने और प्रदेश के लिए खलने से स्कूल बहुत ही गर्वान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने कहा इस स्कूल की स्टूडेंट रही छात्रा बहुत आगे जाएगी कमलशर्मा ने अपनी तरफ से और स्टाफ की तरफ से शुभकामनाएं दी काबिले गौर है हाल ही में खेलो इंडिया जूनियर गेम्स जो रोहडू में आयोजित की गई थी। जिसमें कि भारत के अनेक राज्यों से टीमें आई हुई थी| जिसमें निलाक्षी ने हिमाचल की ओर से खेल कर काफी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और जिसमें हिमाचल तीसरे स्थान पर रहा नीलाक्षी ने इस कामयाबी के लिए गुरुजनों को इस का क्रेडिट दिया।