ब्रेकिंग न्यूज़:चौपाल में 20 को फिर शटडाउन

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल में 20 को फिर शटडाउन
चौपाल(19 नवम्बर):चौपाल विद्युत विभाग ने 20 नवम्बर रविवार को एक बार फिर से शटडाउन लेने का निर्णय लिया है चौपाल हुली झिकनीपुल 22केवी लाईन की बिजली 20 नवम्बर को सुबह  से सायंकाल 5 बजे तक बंद रहेगी विभाग 66 केवी लाईन को लास्टाधार तक कम्प्लीट करने जा रहा है उसी कारण 22केवी की लाइन इस लिए बंद रहेगी 66 केवी की टावर लाइन चौपाल की पुरानी लाइन के साथ से गुजर रही है काम करते हादसा न हो इस कारण चौपाल की बिजली 20 नवम्बर को बाधित रहेगी विभाग द्वारा जारी एक वक्तव्य
में सायंकाल 5 बजे तक का “शटडाउन” लिया है

Check Also

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रदेश सेब उत्पादक संघ का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला सीएनबीन्यूज़4हिमाचल ब्यूरो शिमला:सेब उत्पादक संघ …