कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल की बिजली 18 नवम्बर को रहेगी बंद 66 केवी लाईन प्रगति की ओर
बदल सकता है 20 नवम्बर के बाद चौपाल की बिजली का भाग्य
चौपाल(17 नवम्बर):चौपाल उपमंडल को 66केवी विद्युत टावर लाईन से जोड़ने वाली योजना अब अंतिम चरण में है विद्युत विभाग ने 18 नवम्बर को फिर बिजली बंद करने का निर्णय लिया है चौपाल विद्युत विभाग ने सुबह 9.30 AM से सायंकाल 5 बजे तक “शटडाउन” लिया है
विद्युत विभाग ने सूचित किया है की विधुत उपमंडल चोपाल एवं नेरवा के अधीन आने वाले तमाम उपभोगताओ की विधुत आपूर्ति दिनाक 18.11.2022 को सुबह 09:30 बजे से शाम 05:00 बजे त वरिष्ठ अधिशाषी अभिन्ता विधुत मंडल शिमला -01 ( जिनके पास चौपाल मंडल का अतिरिक्त कार्यभार है ई . प्रताप सिंह सिधोली ने बताया की 66 के वी सब – स्टेशन लासटाधार चौपाल को अत्ति शीघ्र चालू करने हेतु 66 के वी सैंज –लास्ताधार लाइन के टावर संख्या 45 – 46 और 46 – 47 के मध्य तारे बिछाने / डालने का कार्य 18 .11 .2022 को किया जाना प्रस्तावित है! क्योंकि कि 22 केवी हुल्ली झिकनीपुल लाइन इन टावरो के मध्य बीच से गुजर रही है ! इस लाइन को सुरक्षा हेतु बंद किया जाना आवश्यक है ! विभाग नेअसुविधा के लिए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
गौरतलब है इस महत्वकांक्षी योजना को सिरे चढ़ाने का कार्य अब अंतिम पड़ाव पर है 16 नवम्बर को भी शट डाउन लिया गया था एक दिन छोड़ कर अब 18 को फिर बिजली बंद रहेगी ऐसा सूत्रों की माने तो ऐसा ज्ञात हुआ है 66 केवी टॉवर लाइन 20 और 21 नवम्बर 2022 को चालू हो सकती है टॉरगेट ट्रांसमिशन लाइन के इंजीनियर का 30 नवम्बर से पहले का है बर्फ और मौसम की बढ़ती ठंड से पहले बिजली 66 केवी विद्युत टॉवर लाईन चौपाल में स्वीच ऑन करना सम्भावित है 20 नवम्बर के बाद चौपाल की बिजली का भाग्य बदलने जा रहा है ।