हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022
चौपाल में 75.21 फीसदी मतदान
कमल शर्मा
चौपाल:-हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 75.21%मतदान हुआ 146 मतदान केंद्र पर 81,222 मतदाताओं में61,091 मतदाताओं ने अपना वोट डाला जिस में पोस्टल बेल्ट ईडीसी, लभगभ1800 मत इस के अतिरिक्त है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
काबिले गौर है चौपाल क्षेत्र के बलसन घुंड क्षेत्र 29 पोलिंग स्टेशन पर कुल मतदाता14109 में 11,044 ने मतदान किया। बलसन में 78.27%मतदान हुआ
चौपाल तहसील में कुल मतदाता 22194 में से16,924 मतदाताओं ने अपना वोट डाला यहाँ 76%मतदान हुआ तहसील नेरवा में कुल वोट 30,282 में से 22,234 मतदाओं ने अपना वोट डाला यहाँ 73.42%मतदान हुआ इसी प्रकार उपमंडल कुपवी में कुल मतदाता 15,296 में से 10,889 मतदाताओं ने मतदान किया यहाँ 71%मतदान हुआ
देहाबल्सन कुल पोल हुआ=11,044
तहसील चौपाल क्षेत्र = 16,924
उपमंडल कुपवी = 10,889 (कुलमतदान = 61,091 )
टोटल वोट:81,222 में पोल हुए 61091 75.21% मतदान———- वोटों की गिनती 8 दिसम्बर को होगी कौन बनेगा विधायक ये 8 को तह होगा।
●किस जिले में कितने फीसदी मतदान
चम्बा – 74.02, बिलासपुर – 76.25, हमीरपुर – 71.69, कांगड़ा – 71.68, कुल्लू – 76.88, किन्नौर – 72.38, लाहौल-स्पीति – 73.92, मंडी – 75.19, शिमला – 72.50, सिरमौर – 79.07, सोलन – 76.82 और ऊना में 77.17 फीसदी मतदान हुआ। ●
Check Also
चौपाल खंड मिशन पॉलीब्रिक में 55 क्विंटल प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित- विनीत ठाकुर
शिमला/चौपाल:-चौपाल विकास खंड में मिशन पॉलीब्रिक को लेकर खंड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर की अध्यक्षता …