कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल में पसरा अंधेरा लोग ठिठुरती ठंड में परेशानी झेलने को मजबूर
चौपाल(4 नवम्बर):-जिला शिमला के चौपाल क्षेत्र में एक बार बिजली फिर गुल हो गई चुनाव के सीजन में बिजली का गुल होना आम जनता के लिए चौपाल में परेशानी का कारण बन गया वही वोट मांगने वाले नेता भी चौपाल के अंधेरे में वोट टटोल रहे है । लोगो को इस बखत बिजली के गुल होने से भारी दिक्कत झेलनी पड़ी वही रात दिन वोटों के लिए कसरत कर रहे नेता भी चौपाल के अंधेरे में परेशानी फील कर रहे होंगे वही विपक्ष बार बार बिजली की खराब हालत के लिए सत्तापक्ष को हमेशा से कोसता आ रहा है इस वखत विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से विपक्ष को अच्छा मुद्दा मिल गया है सत्तापक्ष के नेता को बिजली की खराब हालत के लिए कोसा तो जा ही रहा है लेकिन साफ मौसम में सर्द रातों में चौपाल की बिजली का बुझ जाना लोगो को चुनाव के दिनों में भारी दिक्कत कर रहा है काबिले गौर है चौपाल की बिजली तो ऐसी है लेकिन विधानसभा क्षेत्र चौपाल में 6 उम्मीदवारो के एक साथ चौपाल क्षेत्र में उपस्थित रहने से समस्या चौपाल की और ज्यादा पुख्ता हो गई है
अब “सत्तापक्ष” विपक्ष सब चौपाल के अंधेरे में है। विद्युत विभाग को साफ मौसम में क्या हुआ ये किसी को पता नही बिजली का दर्द झेलने वाले भगत बेशक खमोश है लेकिन चौपाल के अंधेरे में वोट टोटोल रहा विपक्ष जाहिर है चुप बैठने वाला नही अब विभाग और सत्ता पक्ष के पास चौपाल की बिजली जाने का क्या बहाना है इस पर आम जनता की नजर लगी हुई है। बिजली के गुल होने से युवाओ के फोन डेड आम जनता में भारी रोष है सभी का कहना है चौपाल की समस्याओं से समझौता नही जनता हमेशा से परेशानी बिजली को ले कर झेल रही है। गनीमत है चुनाव के चलते चौपाल में नेता अंधेरे के साए में अपना चुनाव प्रचार जारी रखे रहे।उधर चौपाल विद्युत विभाग बिना अधिशासी अभियंता के पंगु हो चुका है सहायक अभियंता भी अंडर ट्रांसफर है दूर बैठे चार्ज लिए अधिशासी अभियंता अपनी दिव्य दृष्टि से कितना देख पाएगे ये बहुत बड़ा सवाल है चौपाल की बिजली का साफ मौसम में गुल होना और बिजली का रिस्टोर न होना समस्या का कारण बन चूका है ।