न्यूज़ एजेंसी:शिमला
9अक्टूबर 2022
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल(ब्यूरो):-खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेकर जहाँ शरीर का विकास होता है वहीं युवा पीड़ी बडती नशे की कुरीतियों से दूर रहती है ये बात आज शहरी विकास आवास नगर नियोजन विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तीन दिवसीय 33वी क्षेत्रीय खेल कूद प्रतियोगी के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर में कही उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार खेलो को बढावा देने के लिए वचन बद है युवा वर्ग को खेल सपर्दाओं में अधिक से अधिक भाग लेना चिहिए| उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहें छात्र एवं छात्रों को कहा कि जहाँ आप शारीरिक रूप से जहाँ स्वयं कोई सवास्थ रखेंगे वहीं कड़ी मेहनत करके प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके मैडल प्राप्त करेंगे और आने वाली अन्य राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय सपर्दाओं में भाग लेकर देश तथा प्रदेश का नाम उज्जवल करने में अपनी सहभागिता निभाएंगे उन्होंने कहा की आज युवा वर्ग तेज़ी से फेल रहे नशे की कुरीतियों में अधिक जनसंख्या में विलीन हो रहा है उन्होंने कहा की कुरीतियों से दूर रहने हेतु युवा वर्ग खेल कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर स्वस्थ समाज के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करे उन्होंने कहा की हमारे देश में विश्व मानचित्र में ओलिंपिक की सफलता में अपनी पहचान बनाकर गोल्ड तथा कांस्य पदक हासिल किये है इसी दृष्टि से भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार भी खेल कूद सपर्दाओं में प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद है जिस से हमारे देश तथा प्रदेश का युवा अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व मानचित्र में अंकित कर सके उन्होंने कहा कि आज सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल द्वारा विकासनगर विद्यालय शिमला में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने में स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट किया | इस उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का आगाज़ दीप प्रज्वलित कर तथा बच्चो द्वारा प्रार्थना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय खेल कूद सपर्दा में योगासन , शतरंज , टेबल टेनिस में लगभग 5 राज्यों ( दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल प्रदेश ) के लगभग 365 छात्र छात्राएं भाग ले रहें है इस दौरान विद्यालय के प्रधाचार्य श्री लेख राज ठाकुर जी द्वारा उनका स्वागत किया गया | इस दौरान हर्ष कुमार विद्या भारती उत्तर क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख द्वारा प्रतियोगीता की विस्तृत जानकारी दी इस उपरांत मलखान खेल कूद संयोजक उत्तर क्षेत्र विद्या भारती तथा दिला राम महामंत्री हिमाचल शिक्षा समिति तथा भारतीय जनता पार्टी मंडल अद्यक्ष राजेश शारदा तथा जिला कार्य कारी सदस्य तरुण रना उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा बोबी रना संयोजक अद्योगिक प्रकोष्ट तथा सुशिल कट्शोली भी उपस्थित रहे