फोटो:रिंकू बेस्टा

चौपाल के टीपरा मशड़ह में एक सप्ताह से बिजली नही लोग परेशान

कमल शर्मा
28 सितंबर 2022
चौपाल:-चौपाल उपमंडल के ग्राम टीपरा मशड़ह में  पिछले एक सप्ताह से बिजली नही है जिस कारण ग्राम वासियों को बिना बिजली के भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर विभाग नही सुन रहा है, जिस कारण क्षेत्र वासियों में सरकार के प्रति भारी रोष पाया जा रहा है।
ग्राम वासी समाज सेवक  रिंकू बेस्टा ने बताया यहाँ बिजली के बिना एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है समस्या को ले कर विद्युत विभाग के अधिकारियों और फील्ड स्टाफ से लगातार आग्रह करने के बावजूद भी उक्त गांव की बिजली आज दिन तक बहाल नही की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग से समस्या को ले कर बार बार मिल चुके है लेकिन कोई फायदा नही हुआ एक सप्ताह होने को है लेकिन  समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है रिकू बेस्टा ने विभाग को चेतावनी दी है यदि दो दिन के भीतर बिजली नही पहुची तो सभी ग्राम वासी धरना प्रदर्शन करेंगे विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा
उधर विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना है भारी बारिश से बाधित बिजली की तारे और खंबों को अधिक नुकसान पहुचा है जिस की रिपेयर की जा रही। कहा कार्य प्रगति पर है।

Check Also

कुपवी समुदायक स्वास्थ्य भवन के 2018 से लंबित कार्य को ले कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन