कमल शर्मा
चौपाल में भारी बारिश सड़के तबाह आईटीआई भवन को खतरा
चौपाल(27सितंबर):-चौपाल में दिन की सुरुआत खिलती धूप के साथ हुई लेकिन 5 दिन लगातार जारी रही बरसात ने चौपाल में तबाही मचा दी अन्य नुकसान के इलावा सड़के तबाह कर दी है चौपाल से बावी बोधना और लजंठ जाने वाली सड़क आईटीआई और चौपाल डीएवी स्कूल के पास पूरी सड़क टूट गई है जहाँ डीएवी स्कूल को भी खतरा बन गया है वही चौपाल आईटी आई के भवन के पास सामने से जमीन ही इस सड़क के साथ खिसक चुकी है आई टीआई भवन को भी खतरा पैदा हो गया है जमीन बैठने से अब यहाँ से आने जाने वाले वाहन तो रुक ही गए है स्कूल का और आईटीआई का रास्ता भी टूट चुका है यहाँ सभी के लिए ये स्थल जोखिम भरा बन चुका है एम्बुलेंस रोड़ के पूरी तरह से बैठ जाने से इस तरफ बसर करने वाले हजारों लोगों को सड़क टूटने का नुकसान हुआ है हालांकि सड़क इस तरफ सरकारी संस्थान आई टीआई और पब्लिक स्कूल वाली सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है सड़क को स्कूल पर गिरने और आई टीआई की बिल्डिंग को बचाने के लिए यहाँ पर रिटेनिंग वाल और वरेस्ट वाल का लगना आवश्यक हो गया है गौर तलब है ये दोनों संस्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है हर वखत छत्रों ने यहाँ आना जाना है सड़क की मुरमत हो जाए तो दोनों संस्थाओं पर मंडरा रहा खतरा भी कम हो जाएगा अभिभावक संघ ग्रामपंचायत चांजू ग्राम पंचायत थाना के आम लोगो ने सरकार प्रशासन और सम्बंधित विभाग से गुहार लगा कर कहा है उपरोक्त सड़क को जनहित में तुरंत प्रभाव से आवाजाही के लिए बंद सड़क को खोला जाए। उधर पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से इस मामले में सम्पर्क करना चाहा तो चौपाल में चल रहे नेटवर्क प्रबलम की वजह से कॉल नही लगी उधर आई टीआई स्टाफ और चौपाल डीएवी स्टाफ ने भी समस्या का जल्दी हल करने का प्रशासन से और सम्बंधित विभाग से आग्रह किया है।