चौपाल में भारी वर्षा से आम जनजीवन प्रभावित सड़के बंद नदी नाले उफान पर

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल में भारी वर्षा से आम जनजीवन प्रभावित सड़के बंद नदी नाले उफान पर


चौपाल:(25सितंबर):-बेमौसमी बरसात की लगातार तेज बारिश के चौपाल में 5 दिन बरसने से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। चौपाल विधानसभा क्षेत्र में इस बारिश से करोड़ो का नुकसान हुआ है सड़के टूट गई लोगों के खेत खलियान सहित सेब के बगीचे तबाह हो गए है नदी नालों के उफान पर रहने से लोगों का आना जाना इस बेमौसमी बरसात में मुश्किल हो गया जिस कारण चौपाल  नेरवा, के मुख्य बाजार में और दिन के बजाय आम जनता की कम भीड़ रही। उधर कुपवी में हाईस्कूल बाग की बिल्डिंग लैंड

स्लाईड की चपेट में आने से धराशाई हो गई है
चौपाल की अधिकांश सड़के बंद पड़ गई चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर यातायात बहाल रहा लेकिन पेड़ो का गिरना और चट्टानों का खिसकना जारी है चौपाल नेरवा मीन्स रोड़ शिक्यार पीडब्ल्यूडी रेस्टोरेंट हाउस के पास  नेरवा, नकौवड़ा आदि स्थानों पर भूस्खलन और सड़क टूटने से बंद पड़ गई । कुपवी देईया रोड़ धोताली रोड़ जगह जगह पहाड़ी खिसकने से बंद है  कुपवी से नेरवा आने वाली वाया सेजखड़ सड़क सामूवी के पास लैंड स्लाईड आने से बंद हो गई है कुपवी हरिपुरधार, सोलन रोड़ जगह जगह लैंड स्लाईड होने से बंद हो चुकी है वही पुलबाहल से थुनदल रोड़ पुलबाहल से चौपाल रोड़ पुलबाहल से शिमला रोड़ बंद हो चुकी है माटल से मड़ावग रोड़ झीना बदलावग ननहार रोड़ भी बंद हो चुकी है वही सराह झोकड़ कुपवी रोड़ भी बंद है । उधर थरोच और नेवल जाने वाले सम्पर्क मार्ग बंद है ननहार से कुठार बासाधार जाने वाली  सड़क भी बंद पड़ गई है चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंदर सड़के बंद हो चुकी है स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों को खोले जाने का प्रयास कर रहा है मौसम के लगातार बरसने से भारी बारिश के कारण सड़कों को खोलने का काम भी बाधित हो रहा है चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर यातायात चालू है चौपाल मौसम के खराब मिज़ाज से चौपाल की बिजली भी बाधित रही बारिश से विद्युत विभाग के पोल गिर गए लाइन पर लगातार पेड़ो के गिरने से कई स्ट्रक्चर बड़ी लाईन के उखड़ गए लेकिन लगी बारिश में विभाग ने बाधित बिजली को पुनः चालू कर चौपाल में बहुत बड़ी राहत प्रदान की। बेवखत भारी वर्षा से ऊपर ऊँचाई वाले स्थानों पर चौपाल में सेब सीजन भी प्रभावित हुआ और लोगों के घास कटाई का सीजन चला हुआ था इस बेमौसमी बरसात ने काटे हुए घास को बर्बाद कर दिया है जिस से पशुपालन करने वालो को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है।

 

Check Also

कुपवी समुदायक स्वास्थ्य भवन के 2018 से लंबित कार्य को ले कर एसडीएम को सौपा ज्ञापन