कमल शर्मा
चौपाल:(24सितंबर):-21 सितंबर सायंकाल से चौपाल में वर्षा थमने का नाम नही ले रही लगातार 4 दिन से तेज वर्षा होने से आम जनजीवन प्रभावित हो गया चौपाल सराह पुलबाहल रोड़ बंद है लेड स्लाइड जारी है भूस्खलन होने से
सड़क आवाजाही के लिए बंद है वही झीना रोड़ पर बाधित रही जोकड़ कुपवी मार्ग मालत देईया मार्ग सहित चौपाल क्षेत्र की विधायक निधि और सांसद निधि से बनी 22 सड़के बंद है जिस कारण मुख्य सड़क से गांव पहुचने वाले हर मुसाफिर को गांव तक पहुचे के लिए तेज वर्षों में दिक्कत झेलनी पड़ी चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर पूरा दिन यातायात जारी रहा लेकिन खिड़की और चंबी अलीधार के बीच लेंड स्लाइड बहुत ज्यादा हो रहा है करीब 7 किमी का पैच रात को सफर करने लायक नही है पेड़ भी लगा तार इस तरफ गिर रहे है
चौपाल में भारी वर्षा के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा पूरा दिन बिजली भी बीती रात से गुल रही लोगो के विद्युत से चलित सारे कामकाज पर भी बिजली न होने का असर रहा। चौपाल नेरवा मुख्य मार्ग पर लैंड स्लाइड् जारी है चाढ़च धार में पूरा पहाड़ इस बारिश में फिर खिसकना शुरू हो गया बार बार पत्थर और चट्टानें सड़क पर गिरने से यहाँ सड़क पर वाहनों को आगे निकलना खतरनाक साबित हो रहा है ————– —————————–
विधायक:- चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने लोगों से
अपील की है कि भारी वर्षा हो रही है आवश्यक कार्य से ही खुद के वाहनों में सफर करें तेज रफ्तार से बचे रात में चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर देहा से चौपाल मार्ग पर रात की यात्रा अवयड करे क्यों की 25 किमी का ये जोन जंगल का है इस तरफ दोफ़ती कुंगु नाली छारकी खिड़की में बहुत ज्यादा रात में धूंध रहती है ऐसे में रिस्क न ले अति आवश्यक स्थिति में सफर करें
चौपाल की सड़कें हालत खराब:- कांग्रेस के सम्भावित प्रत्याशी सुरेंद्र शर्मा ने चौपाल शिमला मुख्य सड़क की छैला तक खराब हालत को गंभीरता से लिया है सब्जी मंडी पहुचने वाली चौपाल की मुख्य सड़क चौपाल देहा से लेकर ऊपरले सैंज से पराला सब्जी मंडी से छैला सड़क बहुत ज्यादा खराब है उन्होंने सड़क की खराब हालत के लिए लोकनिर्माण विभाग और बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
क्या कहता है विद्युत विभाग:-चौपाल की बिजली बहाल कर दी गई है (चंद्र सैन अधिशासी अभियंता)
चौपाल की सड़कों को यातायात के लिए सुचारू रखने के लिए हर सड़क पर मशीनें तैनात है सड़के दुरुस्त की जा रही है।(एसडीओ जयराम ठाकुर)
चौपाल का विकास रूटीन प्रक्रिया है: पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट ने कहा
चौपाल का विकास एक रूटीन प्रक्रिया है लोगों की परेशानियों को कम करने का कार्य सरकार और चुने हुए प्रतिनिधि का है।
●चौपाल की समस्याओं की तरफ सरकार का कोई ध्याननही:समाज सेवक आशीष जिंटा का कहना है सरकार और चुने हुए प्रतिनिधियों का चौपाल की जनता की आम समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नही है।——///