कमल शर्मा
चौपाल (19 सितंबर):- हिमाचल प्रदेश हाई कोट के वकील आईएन मैहता ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है पिछले 22 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की राजनीति में सक्रिय रहने के साथ कांग्रेस पार्टी लीगल सैल के अध्यक्ष भी रहे है वर्तमान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के मीडिया कॉर्डिनेटर के पद पर है चौपाल नगर पंचायत के एक मर्तवा पार्षद भी रह चुके है । एनएसयूआई यूथ कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस जिला एवं प्रदेश में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं “आई एन मैहता कांग्रेस टिकट के लिए कॉन्फिडेंट है मैहता के चाहने वाले पैनल में नाम जाने से गदगद है उनका माना है वे चौपाल में विकास को आगे बढ़ाने और पार्टी की गतिविधियों को जन जन तक पहुचाने का काम बेहतर कर सकते है और टिकट के लिए आवेदन किया है जिनका नाम चौपाल से चार टिकटार्थियों की लिस्ट में टिकट की रेस में शामिल है। आई एन मैहता का मानना है कि चौपाल से उनको ही टिकट मिल सकता है कांग्रेस पार्टी एक आम कार्यकता को टिकट दे कर कांग्रेस के आम कार्यकता का मनोबल ऊंचा करेंगी
——————–