

कमल शर्मा:चौपाल
चौपाल में भारी वर्षा नेरवा में पानी बहा ले गया 4 वाहन :बिजली हुई पेड़ गिरने से बाधित :सड़के भूस्खलन से अवरुद्ध
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल:(11अगस्त) मौसम विभाग के हाई अलर्ट के चलते चौपाल में भारी वर्षा होने से नेरवा में पुराने बस स्टेंड के पास दियाण्डली नाला में पार्क किए हुए 4 वाहन पानी मे बह गए नाले में पानी इतना ज्यादा आ गया नदी के बराबर पानी आने से जिस में ये वाहन बह गए।हालाकि इन वाहनों में कोई ब्यक्ति नही था रात की तेज बारिश से ये घटना घटित हो चुकी है

बारिश के चलते चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक बाधित रहा इसी तरफ चंबी देहा के बीच लैंड स्लाइड के साथ सड़क और एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से चौपाल की बिजली फिर बाधित हो गई विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन के बकिट पर चढ़ कर मशीन की मदद से पेड़ को तारो से हटाने का काम किया चौपाल की बाधित बिजली को काफी मुश्क्त के बाद बहाल किया जा सका पेड़ अक्सर इस तरफ गिर रहे है जो विभाग और उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन चुका है। पेड़ गिरने की ये एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना है।उधर दियाण्डली नाला अपने उफान पर था काबिले गौर है नेरवा का ये दियाण्डली नाला हर बरसात में बहुत ज्यादा खतरनाक है कोई बर्ष ही ऐसा होगा जब बरसात में इस नाले में वाहनो को नुकसान ना पहुचाया हो लेकिन इस समस्या से किसी ने कोई सबक नही लिया नागरिको की सुरक्षा करने वाला महकमा ने भी पिछले इतिहास से कोई सबक नही लिया नतीजन हादसे लगातार जारी है। अब बात है कॉमन लोगो की उनको क्या क्या पता नाले की पिछली कहानी क्या है जो देर सवेर रात में वाहनों को इस तरफ पार्क करके चले जाते है। लेकिन डिजास्टर मैनेजमेंट को चाहिए था इस नाले में पैनी नजर बरसात मे रखते लेकिन ऐसा न होने से हमेशा से इस तरफ पानी मे बह रहे वाहन इतिहास बन रहा है ।चौपाल में उधर नदी नाले पूरे उफान पर है चौपाल झीना सहित काफी सारे सम्पर्क मार्ग भारी बरसात से अवरुद्ध पड़ गए उधर चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग का सड़कों के बारे मे कहना है बरसात के कारण सड़कें चट्टाने खिसकने के कारण जहाँ भी बंद हो रही है उन सड़को को मशीनों द्वारा खोला गया है ।

CNB News4 Himachal Online News Portal