
खयाली राम चुनाव जीते एसएमसी के बने अध्यक्ष
कमल शर्मा/चौपाल
25 मई 2022
चौपाल:- चौपाल उपमंडल के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार में एसएमसी की पुरानी कार्यकरणी को भंग करने के उपरांत एसएमसी का चुनाव हुआ जिसमें खयाली राम शर्मा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार में 4 मतों के अंतर से जीत कर एसएमसी के अध्यक्ष चुने गए
कार्यकारणी क़े लिये चुनाव हुए चुनाव में 34 (मेंबर)अभिभावको ने बोट डाले जिस में खयाली राम शर्मा को 18 बोट व शीला देवी को 14 बोट वह 2 बोट रद हुए जिस मे खयाली राम शर्मा चार मतों से विजय घोषित हुए खयाली राम शर्मा दूसरी बार अध्यक्ष चुने गये बैठक मे जगदीश राठौर, रमेश जिंटा,दीप राम शर्मा शीला देवी सुनीता देवी मनीष मुस्तफ़ा मो. नाजिम सही राम को कार्यकारणी सदस्य चुना गया चुनाव में संजीव शास्त्री,भुपेश नेगी, हुक्म चंद भी कार्यसमिति सदस्य चुने गये इस मौके प्रिंसिपल नूरमोहमद भी उपस्थित रहे

CNB News4 Himachal Online News Portal