चौपाल में चूड़धार मंदिर कमेटी की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न
ब्यूरो:चौपाल
चौपाल:(29अप्रैल2022):- चूड़धार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसडीएम चेत सिंह की अध्यक्षता में चौपाल में बैठक आयोजित हुई।,

बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा की गई और चूडधार में नव निर्रमित शिव सदन, बावडियां ठीक करने, नई सरांय निर्माण के लिए एफसीए बनाने, सड़क, बिजली, पानी, सोलर लाईट लगवाने, रास्ते का निर्माण व मुरमत करने, चूडधार मंदिर का फेसबुक पेज बनाने व वेबसाइट बनाने आदि मुद्दों पर गहनता से चर्चा हुई। एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विख्यात धार्मिक स्थल चूड़धार की यात्रा को 1 मई से आधिकारिक तौर पर शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले श्रधालुओ की सहूलियत के लिए चूड़धार मंदिर कमेटी और एसडीएम चौपाल के अफ़िशल फ़ेसबुक पेज पर मंदिर का बैंक खाता और विवरण साँझा करने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर उपस्थित सदस्यों के सुझाव लेकर चूड़धार मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और चौपाल के एसडीएम चेत सिंह द्वारा निर्णय लिए गये। चूड़धार मंदिर से सम्बंधित जानकारी को श्रधालुओ तक आसानी से पहुँचने के लिए चूड़धार मंदिर कमेटी की एक अफ़िशल वेबसाइट बनाने को लेकर भी सहमति प्रदान की गई। इस दौरान चौपाल के एसडीएम चेत सिंह ने सभी श्रधालुओ से आग्रह किया की 1 मई से लेकर 10 मई तक केवल दिन-दिन में ही चूड़धार मंदिर की यात्रा की योजना बनाए क्यूँकि इस दौरान मंदिर में यात्रीयों के ठहराव और भोजन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस अवसर पर चुडेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष भागमल नन्टा, पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक हरिनंद मैहता, तहसीलदार उमेश शर्मा, बीडीओ तन्मय कँवर, डीएसपी राज कुमार, पंचायत समिति अध्यक्ष रिंकू शर्मा, एसडीओ लोक निर्माण जय राम ठाकुर, एसडीओ बिजली बोर्ड व् आईपीएच एक्सीन जितेन्द्र गर्ग, प्रदीप भंडारी, प्रदीप मेहता, ख्याली राम, नरवीर भोटा सहित सभी समिति सदस्य उपस्थित थे।—

CNB News4 Himachal Online News Portal