चौपाल के पास खिड़की मे एचटी पर गिरा पेड़ बिजली बाधित
कमल शर्मा/10-11-2021
चौपाल: चौपाल को विद्युत आपूर्ति करने वाली 22
केवी विद्युत लाइन के ऊपर खिड़की के पास पेड़ गिरने से लाइन बाधित होने के कारण चौपाल का समूचा क्षेत्र ब्लैक आउट हो गया है विभाग लाइन पर गिरे पेड़ को हटाने के भरसक प्रयत्न कर रहा हैं खबर लिखने तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई उधर इस विषय पर अधिशासी अभियंता विद्युत चंद्रसेन से जानकारी ली उनका कहना है लाइन पर पेड़ गिर गया है कार्य प्रगति पर है बिजली को बहाल कर दिया जाएगा