चौपाल देईया के रेंज अधिकारी पर हुए से वन कर्मचारी महा संघ गुस्से में
ब्यूरो रिपोर्ट 16जुलाई
Cnbnews4himachal:- चौपाल वनकर्मचारी महासंघ देईया फ़ॉरेस्ट रेंज अधिकारी प्रेम मैहता हुए जानलेवा हमले को लेकर संघ गुस्से में है

संघ पुलिस द्वारा की गई कर्यवाही से न खुश है। ब्यकित को जिस प्रकार से आँख पर गम्भीर चोट आने से आँख के खराब होने का अंदेशा है किसी ब्यकित को अपाहिज करना और उस हिसाब से कर्यवाही न किया जाना न्यायसंगत नही है
वन कर्मचारी महा संघ के सुरेश शर्मा राजेश शर्मा, सुमन शर्मा, सपना वर्मा,अर्चना,रवि शर्मा,दीपक,लायकराम आदि संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुलिस कारवाही पर असंतोष प्रकट कर पुलिस कर्यवाही को सही न ठहरा कर कहा कि प्रेम मैहता की एक आंख पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, यह एक हत्या का प्रयास किया गया था जिस में आईपीसी धारा 307 लगनी चाहिए थी लेकिन जो अभी तक नही लगी है। चौपाल वन कर्मचारी महा संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है धारा 307 लगाई जाए कहा ये एक हत्या का प्रयास था चौपाल वन कर्मचारी महा संघ ने कहा कि सखत से सख्त कार्रवाई की जाए । अन्यथा असंतोष जनक कार्यवाही को ले कर महा संघ सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे।तथा जो भी आवश्यक होगा संग़ठन पीछे नही हटेगा।।
क्या कहता है विभाग
आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है विभिन्न धाराओ के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर है ( राजकुमार डीएसपी चौपाल)

CNB News4 Himachal Online News Portal