दुःखद: चौपाल में दुखद घटना युवा  कैमिस्ट रौनी जालटा का अकस्मात निधन  शोक की लहर चौपाल बाजार रहा बंद

दुःखद: चौपाल में दुखद घटना युवा  कैमिस्ट रौनी जालटा का अकस्मात निधन  शोक की लहर
कमल शर्मा/चौपाल
       2 जुलाई 2021
चौपाल( ब्यूरो):-चौपाल के होनहार युवा कैमिस्ट रौनी जलटा
का गिर कर चोट लगने से अकस्मात निधन हो गया है इस घटना ने सभी को आँसुओ से रुला लिया

रौनी जलटा महेंद्र जलटा के बड़े बेटे है जिन का बीती रात अपने आवास चौपाल में फिसलने से अधिक चोट सिर में आने के कारण उनका निधन हो गया । जालटा परिवार पिछले 50 वर्षों से चौपाल में लोगो को स्वास्थ्य सुविधाए दे कर सेवा कर रहा है रौनी जालटा भी अपने  बड़े ताऊ डॉ, बलवीर जालटा पिता महेंद्र जालटा के नक्शे कदम पर चल कर अपने ही भवन में केमिस्ट की शॉप चौपाल सिविल अस्पताल परिसर के समीप चला रहे थे, लेकिन इस युवा का टाइल पर फिसल कर चोटिल होने से दर्दनाक हादसा चौपाल में घटित हो चुका है

रौनी युवा अवस्था मे थे इनका अचानक चले जाना बहुत बड़ी क्षति है, 24 घण्टे मेडिसन और स्वास्थ्य सुविधाओं में मदद करने वाला  हर ब्यक्ति को  सहयोग करने वाला रौनी सब को रुला कर चला गया है इस हादसे के बाद से पिता महेंद्र जालटा और उनकी माता और पत्नी और पूरे परिवार के आंसू रुक  नही  रहे चौपाल में शोक की लहर है रौनी जालटा के अकस्मात निधन से शोक में ,चौपाल बाजार बंद रहा ।
रौनी जलटा डॉ बलवीर जालटा के छोटे भाई महेंद्र
जालटा का बेटा है।
चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा, पूर्व विधायक डॉ, सुभाष मंगलेट, कांग्रेस प्रदेश महा सचिव रजनीश किमटा , अधिवक्ता धीरेंद्र चौहान ,कुलदीप औकटा  दीपक पनाईक, चौपाल ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष कृष्ण शर्मा ,राष्ट्रीय राजपूत सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंघटा ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना ब्यक्त की है।
चौपाल पत्रकार संघ ने युवा कैमिस्ट  के अकस्मात निधन पर शोक प्रकट किया है चौपाल पत्रकार संघ के मुख्य सयोंजक दीपक सूद, अध्यक्ष गिरीश ठाकुर महा सचिव कमल शर्मा  उपाध्यक्ष सुरेश सूद उपाध्यक्ष राजेन्द्र त्यागी उपाध्यक्ष जोगीराम चौहान सयुक्त सचिव विपिन कौंडल अनिल सूद कार्यकारणी के सभी सदस्यों ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

Check Also

उपायुक्त की अध्यक्षता में वन संरक्षण अधिनियम समिति की बैठक का आयोजन

  एफसीए के तहत लंबित मामलों का समय रहते करें निपटारा – अनुपम कश्यप उपायुक्त …