चकराता महाविद्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बेबिनार आयोजित
पर्यावरण संरक्षण विषय पर कराई गई निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता

ब्यूरो/-शिमला हिमाचल
विश्व पर्यावरण दिवस
Cnbnews4himachal(5 जून 2021):- को श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत एक वेबीनार का आयोजन किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस 2021 आज की थीम *पारिस्थितिक तंत्र की बहाली* विषय पर वेबीनर आयोजित की गयी।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलदीप चौधरी ने विश्व पर्यावरण दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर अपने विचार रखते हुए पारिस्थितिक तंत्र की बहाली किस प्रकार से की जाए , इस विषय पर जोर दिया। 
महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ने इस अवसर पर अपने विचार रखे और कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण के कारण जलवायु प्रभावित हो रही है । उन्होंने कहा *प्रकृति: रक्षति रक्षिता अर्थात प्रकृति से सुरक्षा पाते रहने के लिए उसका संरक्षण करना जरूरी है*।
महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ संजीव कुमार शर्मा ने आज के अवसर पर वृक्षारोपण को महत्व दिया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.एल. तलवाड़ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति का बचाव हम सब लोग मिलकर ही कर सकते हैं इसके लिए आवश्यक है कि प्रकृति से छेड़छाड़ ना करें और पेड़ों को अपना मित्र बनाएं वृक्षारोपण करें।
आज के कार्यक्रम में डॉ अरविंद वर्मा डॉo जितेंद्र दिवाकर डॉo देशराज सिंह आदि उपस्थित रहे एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों में आंचल, बबीना, महिमा ,अंशिता, निकिता, अंजू, रविता, श्वेता, सरिता, रिंकी, कांता ,किरण,नेहा तोमर उपस्थित रहे।——

CNB News4 Himachal Online News Portal