मिसाल कायम राजगढ़: बीडीओ ने कोरोना संक्रमण के चलते आर्थिक संकट झेल रहे परिवार को चार घण्टे में स्वीकृति दे कर पहुचाई मदद

                          (कमल शर्मा)

 

राजगढ/शिमला:- 3 म ई – यदि कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा आम जनता के सरकारी कार्य करने और लोगो को बेहतर सेवाएं देने की इच्छा और इरादा हो तो समय और सरकारी नियम बाधा नही बन सकते ।

फोटो: अरविंद गुलेरिया बीडीओ राजगढ़

यहा राजगढ विकास खंड कार्यलय ऐसा ही उदाहरण खण्ड विकास कार्यलय मे देखने को मिला यहा खंड विकास अधिकारी राजगढ़ अरविंद गुलेरिया ने ग्राम पंचायत कोटी पधोग के ग्राम कुफर की एक महिला के भूमि सुधार के कार्य को एक ही दिन में स्वीकृती प्रदान करके पेश किया है ।

ग्राम कुफर की महिला सरला देवी का परिवार कोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा है । इस परिवार के पास भूमि तो थी मगर वह बंजर ही पडी थी जिसके कारण वह उसमे फसले नही लगा पा रहे थे । सरला देवी ने स्थानीय पंचायत के समक्ष भूमि सुधार योजना के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन उसे इस योजना का लाभ नही मिल पा रहा था । महिला का कहना था कि यदि उसे मनरेगा के तहत मिलने वाली इस योजना का लाभ मिल जाता तो उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में न केवल रोजगार मिलता बल्कि उनकी भूमि भी फसलें उगाने लायक हो जाती ।उसने यह बात विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुरैश ठाकुर को बताई सुरेश ठाकुर ने पूरा मामला खंड विकास अधिकारी अंरविद गुलेरिया को बताया उन्होंने उससे सम्पर्क कर आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा । महिला ने अपना अवादेन आन लाईन ही खंड विकास अधिकारी के नाम भेजा आवेदन मिलने के कुछ ही घण्टो में खंड विकास अधिकारी ने कार्यलय स्टाफ से सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद उनके भूमि सुधार के कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी गई । यदि इस कार्य के लिए नियमित प्रक्रिया अपनाई जाती तो पंचायत में शेल्फ स्वीकृत होते होते ही काफी समय लग जाता उसके बाद फिर खंड विकास कार्यलय की औपचारिकता पूर्ण करने के लिए समय लगता है और उस महिला को इसके लिए कोटी पधोग से लगभग 70 कि मी दूर खंड विकास कार्यलय राजगढ एक बार नही शायद क ई बार आना पडता

लेकिन बी डी ओ राजगढ़ ने किसी की आवश्यकता को समझते हुए इस कार्य को एक ही दिन में स्वीकृत करके न केवल एक परिवार की सहायता की बल्कि अधिकारिक शक्ति के सदुपयोग का उदाहरण भी दिया है । अन्य विभागों के अधिकारियों को भी अरविंद गुलेरिया से सीख लेने की आवश्यकता है जहां लोग चक्कर काट काट कर थक जाते है लेकिन उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है । सरला देवी ने उन्हें यह लाभ देने के लिए खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ का आभार प्रकट किया वहीं बी डी ओ अरविंद गुलेरिया ने कहा कि उनका हमेशा यह प्रयास रहता है कि जरूरतमंद व्यक्ति को घर द्वार पर सरकार और विभाग की योजनाओं का लाभ मिले ।।

 

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …