जिला कबड्डी टीम का चयन 4 मार्च को नेरवा में।

कमल/चौपाल
   Cnbnews4 himachal
जिला कबड्डी टीम का चयन 4 मार्च को नेरवा में।
चौपाल:(28फरवरी):-जिला शिमला कबड्डी एसोसिएशन की एक बैठक अघ्यक्ष गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय कबड्डी टीम का गठन किया जाएगा। सब जूनियर टीम चयन के लिए 16 वर्ष से कम आयु तथा जूनियर टीम के लिए 20 वर्ष से कम आयु के लड़के व लड़कियां शामिल किए जाएंगे। कबड्डी संघ सचिव जगदीश सूरी ने कहा कि सब जूनियर और जूनियर टीम के चयन के लिये  कॉलेज ग्राउंड नेरवा में 4 मार्च सुबह 10 बजे ट्रायल आरम्भ होगा तथा सीनियर वर्ग टीम के लिए 7 मार्च को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान ठियोग में ट्रायल होगा। उन्होंने सभी प्रतियोगी से आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटोज साथ लाने का आग्रह किया है।

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …