चौपाल: धार चांदना के टिककरी गांव में आग 2 मंजिला मकान जला
February 19, 2021
772 Views
चौपाल: धार चांदना के टिककरी गांव में आग 2 मंजिला मकान जला
कमल शर्मा/चौपाल
Cnbnews4himachal
19 फरवरी 2021
चौपाल : चौपाल उपमंडल के अंतर्गत धार चांदना के टिककरी गांव में 2 मंजिला मकान भीषण अग्नि कांड की भेंट चढ़ गया है जिस में लाखों का नुकसान हो चुका है थाना कुपवी से 38 कि०मी० दूर कुपवी क्षेत्र के अन्तर्गत गांव “धारचांदना” के ‘टिकरी’ गांव में चेत राम पुत्र देवी राम गांव टिकरी डाकघर घारचांदना तहसील कुपवी जिला शिमला उर्म करीब 55 वर्ष, के दो मंजिल मकान में आग लगने से पांच कमरे जल गये है । यह मकान टिकरी गांव मे अकेले जगह पर था । इस मकान मे स्वंम चेतराम, व बेटा बहु तथा बच्चे सहित कुल सात लोग रहते थे । जो अब मकान मे आग लगने की बजह से बेघर हो गये है । प्रशासन द्वारा चेतराम के परिवार को 15000 रूपये फौरी राहत के तौर पर दिये गये है । आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बतलाया जा रहा है । गनीमत है
अभी तक की जानकारी अनुसार इस आग जनी से कोई भी जानी नुकसान न हुआ है । और ना ही इस आग से अब अन्य घरो आदि को कोई खतरा न है । ///–