कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत

कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश
पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत
(कमल शर्मा)
1फरवरी 2021
Cnbnews4himachal (ब्यूरो):कुशाल शर्माअध्यक्ष ,नारायण सिंह हिमराल महासचिव  जिला शिमला न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश ने एक जारी सयुक्त वक्तब्य में जानकारी देते हुए कहा महा संघ पेंशन बहाली के लिए प्रयासरत है इस के लिए सभी को आगे आना पड़ेगा
(नारायण सिंह हिमराल)
कहा
-जैसा कि मालूम है की पूरे प्रदेश में NPSEA महासंघ दोबारा हर विभागों और ब्लॉको में कैलेंडर का विमोचन किया जा रहा है तथा इसके साथ साथ सदस्यता अभियान भी दिन प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है इसी संदर्भ में जिला शिमला भी अपना सदस्यता अभियान हर विभाग तथा खंड स्तर पर शीघ्र शुरू करने जा रहा है जिसके लिए आप सभी पूरी लगन और मेहनत से सदस्य के रूप में हर कर्मचारी एवं अधिकारी को NPSEA महासंघ से जोड़ने का प्रयास करेंगे ताकि हमारा संगठन और ज्यादा मजबूती के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करें कहा जब तक हम सभी अपने लिए पुरानी पेंशन के लिए आगे नहीं आएंगे तब तक पुरानी पेंशन पाना असंभव है कर कार्यकता हर उस कर्मचारी तक पहुंचे जो अभी तक सदस्यता अभियान से छूटा है बताया एक अबधि के अंदर सदस्यता अभियान और हर ब्लॉक स्तर पर कैलेंडर पहुचाने का अभियान शुरू करने जा रहे हैं जिसमें जिला शिमला की पूरी कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी हर ब्लॉक स्तर शीघ्र ही कार्यक्रम करने जा रही सभी से सहयोग की अपील की है।//////————-////////////

Check Also

दूध के दाम बढ़ाने का सिलसिला आगे भी जारी रखेंगे: मुख्यमंत्री

सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 15-11-2024 शिमला:-मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज रामपुर विधानसभा क्षेत्र के दत्तनगर में …