पबाहन ग्राम पंचायत में पेयजलापूर्ति न होने से लोग परेशान

Live:-
डीडी जंसटा/नेरवा
cnbnews4himachal
14-10-2020
नेरवा:  ग्राम पंचायत पवान के संपूर्ण क्षेत्र में आजकल जल संकट गहरा चुका है। जिसके चलते हैं ग्रामीण खासे परेशान चल रहे हैं। ऐसा नहीं है कि इस क्षेत्र में पानी की कोई कमी है लेकिन विडंबना इस बात की है कि जलापूर्ति को बहाल रखने के लिए जो कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं वह अपने कर्तव्य का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते ग्रामीणों को पानी न मिलने की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। जल शक्ति विभाग के द्वारा पानी की निरंतर सप्लाई के लिए इस क्षेत्र में 3 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। लेकिन  विभाग की लापरवाही के चलते लोगो को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
 हालांकि  ग्रामीणों द्वारा पेयजल संकट को ले कर विभाग को लिखित शिकायत कई बार कर दी है मगर कोई असर नही डियूटी पर कार्यरत को राजनीतिक संरक्षण मिलने से लोग समस्या झेलने को मजबूर है  लेकिन अभी तक ना तो ग्रामीणों द्वारा की गई  शिकायत पर कोई संज्ञान लिया गया है और ना ही ग्रामीणों की पानी संबंधी समस्या हल हो पाई है। चौपाल अनुसूचित जाति संगठन के अध्यक्ष  डी. डी. जस्टा ने मामले को गंभीरता से उठाया है लोगो को समस्या से जल्दी निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री से अनुरोध किया है कि मामले की जांच करे।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …