पंजाब सरकार द्वारा Covid केयर सैंटर को लेकर बड़ा आदेश

पंजाब सरकार द्वारा Covid केयर सैंटर को लेकर बड़ा आदेश
Cnbnews4himachal :ब्यूरो रिपोर्ट 6 अक्टूबर 2020
पंजाब सरकार ने राज्य भर में कोविड केयर सैंटरों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी किए हैं। सेहत एवं परिवार कल्याण विभाग के डायरैक्टर द्वारा जारी इन निर्देशों में कहा गया है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाए गए कोविड केयर सैंटरों में मरीजों की तादाद बहुत कम हो रही है। इसलिए इन सैंटरों को बंद करके लैवल-2 के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट किया जाए।
कोविड सैंटर बंद किए जाने के कारण इसके वालंटियर स्टाफ की सेवाएं समाप्त कर दी जाएं। इन सैंटरों का सारा साजो-सामान व मैडीकल उपकरण जिला अस्पतालों में जमा करवाया जाए। नोडल अधिकारी, इंचार्ज कोविड केयर सैंटर यह साजो-सामान जिला अस्पतालों में जमा कराना सुनिश्चित बनाएं। आदेशों में यह भी कहा गया है कि 5 अक्तूबर के पश्चात इन कोविड केयर सैंटरों का कोई भी वित्तीय खर्च सरकार द्वारा मंजूर नहीं किया जाएगा। बता दें कि जब से सरकार ने पॉजिटिव मरीजों को अपने घरों में एकांतवास होने की अनुमति प्रदान की है तब से इन कोविड केयर सैंटरों में मरीजों की तादाद नाममात्र रह गई है। ऐसी परिस्थितियों में अकारण वित्तीय बोझ खत्म करने के लिए संभवत: सरकार ने यह फैसला लिया है।

Check Also

चौपाल के पूर्व विधायक डॉ सुभाष मंगलेट बीजेपी में शामिल