डीएवी स्कूल चौपाल में दसवी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
July 15, 2020
1,086 Views
डीएवी स्कूल चौपाल में दसवी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
कमल शर्मा/चौपाल
Time of publication :05:25 pm

चौपाल:ब्यूरो:15जुलाई 2020:- डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में सीबीएसइ बोर्ड की दसवी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा, इस परीक्षा में नेहा ठाकुर ने 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीक्षा ठाकुर ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा तथा विनम्रता जनदेव ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने इस सफलता के लिए स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी है,