Breaking News

डीएवी स्कूल चौपाल में दसवी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

डीएवी स्कूल चौपाल में दसवी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
   कमल शर्मा/चौपाल
Time of publication :05:25 pm

चौपाल:ब्यूरो:15जुलाई 2020:- डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में सीबीएसइ बोर्ड की दसवी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा, इस परीक्षा में नेहा ठाकुर ने 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीक्षा ठाकुर ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा तथा विनम्रता जनदेव ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने इस सफलता के लिए स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी है,

Check Also

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सुन्नी के आधुनिकीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड : विक्रमादित्य सिंह

रोटरी क्लब शिमला ने नगर परिषद सुन्नी के सहयोग से सुन्नी में मेगा मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य …