डीएवी स्कूल चौपाल में दसवी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

डीएवी स्कूल चौपाल में दसवी की परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
   कमल शर्मा/चौपाल
Time of publication :05:25 pm

चौपाल:ब्यूरो:15जुलाई 2020:- डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल में सीबीएसइ बोर्ड की दसवी परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा, इस परीक्षा में नेहा ठाकुर ने 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीक्षा ठाकुर ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित कर दूसरा तथा विनम्रता जनदेव ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया, स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने इस सफलता के लिए स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी है,

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …