बागवानो की आवाज बने नरेंद्र बरागटा सेब सीजन की तैयारियों के लिए बैठक में दिए सुझाव

बागवानो की आवाज बने नरेंद्र बरागटा सेब सीजन की तैयारियों के लिए बैठक में दिए सुझाव
    कमल शर्मा/28जून 2020
Cnbnews4himachal: चौपाल (ब्यूरो):-
सेब सीजन की तैयारियों के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हाइलेवल बैठक मे पूर्व बागवानी मंत्री वर्तमान में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा भी शामिल हुए। बरागटा ने बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तारीफ करते हुए कहा कि
मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट होने के बावजूद भी बागवानो को किसी भी प्रकार की असुविधा नही होने दी। चाहे सेब की सेटिंग के समय पोलिनेशन के लिए मक्खियों का प्रबंध,स्प्रे के लिए समय पर दवाइयाँ उपलब्ध करवाना तथा सेब पैकिंग के लिए काॅटन उपलब्ध करवाने जैसे कार्य सरकार द्वारा समय रहते किए गए है जिसके लिए नरेंद्र बरागटा ने प्रदेश के बागवानो की ओर से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।  बरागटा ने कहा कि सरकार ने चैरी, पलम व अन्य स्टोन फ्रूट की मार्केटिंग के लिए अच्छे प्रबंध किए है। लेकिन हमें इससे अति उत्साहित होने की आवश्यकता नही है क्योंकि स्टोन फ्रूट छोटा उत्पाद है इसकी तुलना हम सेब व नाशपाती नही कर सकते।  इसलिए इसकी मार्किटिंग के लिए हमें और अधिक अच्छे प्रबंध करने की आवश्यकता है।
बरागटा ने बैठक में कुछ सुझाव भी दिए जिसमे उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ तनाव होने के कारण नेपाल से लेबर आने की संभावना कम लग रही है इसलिए हमें प्रदेश के अंदर ही जैसे जिला चंबा, सिरमौर, बिलासपुर, मंडी तथा उतर प्रदेश के सुल्तानपुर आदि से लेबर लाने का प्रयास करना चाहिए।     बागवानों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी मंडिया खोलने की योजना है तो हमें अधिक पुलिस फोर्स बढाने की भी आवश्यकता होगी। बरागटा ने कहा कि हमें सेब तुडान धीरे-धीरे करना होगा ताकि   सेब मार्केट में रश न पड़े। उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि कलर स्प्रे का प्रयोग न करे ताकि बागवान आराम से सेब तुडान कर पाए जिससे बागवान क्वालिटी फ्रूट तैयार कर पाएगा तथा अच्छे  दाम प्रात करेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जो बागवान एक दिन में 150 पेटी  सेब तुडान करता था वो कृपया इस बार 50 पेटी सेब ही तोड़े जिससे बागवान को लेबर भी कम लगेगी दाम भी अच्छे मिलेगे। बरागटा ने सेब सीजन से पहले चिन्हित सड़कों की एक सूची भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौपी जिन सड़को को मुरमत करने का आग्रह उन्होंने मुख्यमंत्री से किया।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …