हादसा: नेरवा में मोटरसाइकिल टक्कर से एक ब्यकित की मौत
Cnbnews4himachal
27 जून 2020
नेरवा:-(डीडी जंसटा) नेरवा बाजार में तेजरफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक ब्यक्ति की मौत हो गई है । मृतक की पहचान भगत राम दास्टा पुत्र हरिसिंह दास्टा ग्राम सेरटी (मालत) तहसील कुपवी के रूप में की गई है।
इस मामले में पुलिस ने क्षितिज सूद को गिरफ्तार किया है मोटरसाइकिल भी कब्जे में लिया हादसा दर्द नाक था मोटरसाइकिल की चपेट आने से ये हादसा पेश आया है। दुर्घटना के तुरंत बाद चोटिल होने पर भगत राम को सिविल अस्पताल नेरवा ले जाया गया जहाँ उनको मृत घोषित किया पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है इस घटना की पुष्टि चौपाल के डीएसपी वरुण पटियाल ने की है कहा मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगत राम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुपवी मे कार्यरत थे वह अपने पीछे बुजुर्ग पिता हरि सिंह दास्तां, माता देबकू, अपनी पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गए इस खबर को सुनते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है
इस पर विधायक बलबीर वर्मा पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा पूर्व शिक्षा मंत्री राधा रमन शास्त्री ने भी दुख प्रकट किया है /////////////
तदवीर चंदेल ने किया शोक प्रकट
तदवीर चंदेल ने बताता भगतराम Dasta मेरा निजी मित्र वह रिश्तेदार था इसकी अकस्मात मृत्यु होने से मुझे बड़ा गहरा दुख हुआ है मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उसकी आत्मा को शांति दे समस्त शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे
( तदवीर चंदेल अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक हिमाचल प्रदेश शिमला ।)