कमल शर्मा/ चौपाल
एसडीएम चौपाल को स्पोर्ट्स क्लब ने सौपा चैक

चौपाल:- 29 अप्रैल बुधवार को चौपाल में स्पोट्स क्लब चौपाल के प्रतिनिधि चौपाल स्पोर्टस क्लब के चीफ पैटर्न रोशन किमटा की अध्यक्षता में एसडीएम चौपाल अनिल चौहान से मिले चौपाल स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से कोविड़ 19 रलीफ़ फड़ के लिए एक लाख 21 हजार का चैक एसडीम को सौपा
एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने कोविड 19 रलीफ़ फंड के लिए दी गई धन राशि का धन्यवाद किया
इस मौके चैक भेंट करते समय क्लब के महासचिव गिरीश ठाकुर रविंदर नेगी, मनोज मैहता, रमेश चौहान , सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
(Date of 29-4.-2020 cnbnews4himachal
CNB News4 Himachal Online News Portal