.कमल शर्मा
शिक्षा मंत्री पहुचे रोहड़ू अग्नि कांड से प्रभावित परिवारों का पूछा कुशल क्षेम
Cnbnews4 himachal:ब्यूरो:-, 27 अप्रैल
शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रोहडू उपमंडल के चिढ़गांव तहसील के डुगयाणी गांव में लगी आग से प्रभावित परिवारों से भेंट की। उन्होंने बताया कि नियमों के आधार पर सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी। 
उन्होंने उपमंडलाधिकारी व जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के आदेश दिए ताकि अधिक से अधिक सहायता प्रभावित परिवारों को दी जा सके।
उन्होंने अग्निकांड में प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए टीडी की लकड़ी उपलब्ध करवाने के लिए डीएफओ रोहडू को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी चिढ़गांव मुख्यमंत्री आवास योजना, राजीव गांधी आवास योजना अथवा अन्य आवास योजनाओं के तहत प्रभावित परिवारों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए घर बनाने के लिए अनुमति दें ताकि जल्द से जल्द इनके घर निर्मित हो सके। 
उन्होंने कहा कि चिढ़गांव में अग्निशमन केंद्र या फायर स्टेशन खोलने की मांग को वे मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से उठाएंगे और जल्दी इस क्षेत्र में फायर स्टेशन खोलने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने आज प्रभावित परिवारों को कंबल प्रदान किए।
उन्होंने आज चिढ़गांव में बीपीएल परिवार से संबंधित गोपाल ठाकुर के घर में लगी आग के पश्चात् उनका भी कुशल क्षेम पूछा और प्रशासन को तुरन्त सहायता के रूप में 5 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने प्रशासन से इस परिवार को भी अग्नि से हुए नुकसान का आकलन करने के उपरांत हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। 
इस अवसर विधायक बलबीर वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलदेव रांटा, भाजपा नेत्री एवं यहां से प्रत्याशी रही शशि बाला व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) प्रभा राजीव, उपमंडलाधिकारी रोहडू बी.आर. शर्मा, खंड विकास अधिकारी चिढ़गांव रोशन शर्मा, तहसीलदार नरोत्तम, डीएसपी सुनील नेगी भी उपस्थित थे।

फोटो राहत के मौके

CNB News4 Himachal Online News Portal
