प्रदेश को लॉकडाउन करने पर नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्यू

 

प्रदेश को लॉकडाउन करने पर नरेंद्र बरागटा ने मुख्यमंत्री को कहा थैंक्यू

कमल शर्मा

सीएनबी न्यूज़4 हिमाचल 26 मार्च 2020

कोटखाई/चौपाल:-प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश को लॉकडाउन घोषित करने के फैसले का मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने स्वागत किया है।

उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सही समय पर कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश की जनता को बचाने के लिए उचित निर्णय लिया है जिसके लिए वो व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है।

जिस का परिणाम भी सामने आ रहे है कोविड 19  कोरोना संक्रमण को ले कर हिमाचल प्रदेश की अच्छी खबर आ रही है 2 मामलो  को छोड़ कर  बाकी की रिपोर्ट

नेगेटिव आई है ये एक बहुत ही राहत  पहुंचाने वाले बात है

नरेंद्र बरागटा ने लोगो  से अपील करते हुए कहा कि लोग घरो पर ही रहे अनावश्यक घर से बाहर न निकले, जन हित मे हम सब की सेहत की सुरक्षा के लिए  कर्फ्यू और लॉक डाउन निर्णय का पालन करे।

हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते कर लोगो का अभिवादन करे, बार-बार साबुन से हाथ धोए,भीड में जाने से बचें तथा गर्म पानी में नमक मिलाकर गारगल करे।

बरागटा ने कहा कि इस वायरस से डरे नही बल्कि इससे बचने के लिए एहतियात बरते।
जनता पेनिक न करे अगर जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत हो तो वो सीधा स्थानीय प्रशासन से बात कर सकते है अगर फिर भी आप अधिकारी से आश्वस्त न हो तो आप उनसे सीधा सम्पर्क कर सकते है।
बरागटा ने कहा कि उन्होंने  फिर अपर शिमला में एसडीएम ठियोग, रोहडू और सभी विभागों के अधिकारीयों से बात की तथा कोरोना वायरस से बचने के इंतजाम की जानकारी ली। जिसमे अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस महामारी से बचने के लिए प्रशासन एहतियात बरते हुए है।

गौर तलब है नरेंद्र बरागटा ने उत्तराखंड के साथ लगते बेरियर और स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार जायजा लिया और जरूरी वस्तुओं समान आदि की उपलब्धता की भी जानकारी ली बरागटा ने कहा सावधानी बरतें विश्वास रखे प्रदेश की वर्तमान भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर जयराम के नेतृत्व में इस महामारी से निपटने के लिए प्रयासरत है जिस के परिणाम भी दिखने लगे है बरागटा ने कहा कोरोना के खिलाफ अभी आधी लड़ाई बाकी है जिस को आप आम जनता के सहयोग से जितना मुश्किल नही है।

 

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …