कोरोना के खिलाफ जंग:
चौपाल उत्तराखंड हिमाचल के बैरियर झमराड़ी पर कड़ी निगरानी
एसडीएम अनिल चौहान के कड़े निर्देश।
कमल शर्मा
सीएनबीन्यूज़4हिमाचल 20-3-2020

चौपाल:- जिला शिमला के चौपाल सीमांत क्षेत्र झमराड़ी बैरियर पर चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने कोरोना के बचाव और खतरे को ले कर बैरियर पर सुरक्षा को ले कर कड़े निर्देश दिए है कोई बाहरी ब्यक्ति और वाहन,यहाँ लगते चौपाल उपमंडल में प्रवेश न करे एसडीएम अनिल चौहान ने कहा
कल से 21 मार्च से झमराड़ी बैरियर पर उत्तराखंड या प्रदेश के बाहर से किसी भी ब्यक्ति की अनावश्यक यात्रा को बैरियर पर ही रोक दिया जाएगा।
केवल आपातकालीन स्थिति में ही किसी बाहरी राज्य के यात्री को अनुमति दी जाएगी लोगो से ये अपील की है नेपाली मजदूरों को भी कल से ना बूलाएं सहयोग करे
साथ ही यदि कोई यक्ति प्रदेश के बाहर से आ भी जाए तो एहतियात के तौर पर उसे घर पर ही अलग रखिएं अगले 14 दिनों तक उसे लोगो के सम्पर्क से दूर रखें ।
एसडीएम चौपाल ने नेरवा चौपाल और सभी जगह के ब्यापार मण्डल और व्यापारियों से अपील की है कि कुछ वखत के लिए कुछ दिन तक के लिए अपने गृह क्षेत्र से बिजनस के सिरसले में चौपाल उपमंडल के उक्त स्थानों से आउट ऑफ स्टेट यूपी उत्तराखंड विकासनगर आदि स्थानों की यात्रा को स्थगित कर दें और उधर से आने वाले व्यापारियों और आढ़त का काम करने वालों को भी रोके क्योंकि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए बाहरी संपर्क से दूर रहना जरूरी है और भीड़ से दूर रहना जरूरी है कहा कि बाहरी लोगों को बेरियर पर शनिवार से रोक दिया जाएगा उनको चौपाल क्षेत्र में अनावशक यात्रा करते एंट्री नही करने दी जाएगी
कबिले गौर है
कोरोना संक्रमण के खतरे को ले कर स्थानीय प्रशासन काफ़ी गंभीर है। सुरक्षा कवच को भेद कर कोई चौपाल की सरहदों में “पर ” न मार सके इस के लिए प्रशासन ने सुरक्षा बलों को तैनात किया हुआ है औऱ बेरियर को आवाजाही के लिए बंद किया है
CNB News4 Himachal Online News Portal