27फरवरी 2020
चौपाल भारत पुब्लिक स्कूल की होनहार छात्राओं को मिले लेपटॉप
कमल शर्मा
सीएनबी न्यूज़4हिमाचल
चौपाल:- जिला शिमला के चौपाल भारत पब्लिक स्कूल की होनहार छत्राओ को हिमाचल सरकार ने लैपटॉप दे कर सम्मानित किया है

सम्मान प्राप्त करने में जिन को लैपटॉप मिले वो भारत पब्लिक स्कूल चौपाल की छात्रा स्मृति शर्मा पुत्री यशपाल शर्मा, सेकिंड 658/700 अंक, उर्वशी पुत्री राजेंद्र झरटा, सैकिंड 635/700 अंक, सरगम थापन पुत्री देवेंद्र थापन, सैकिंड 625/700अंक एचपी बोर्ड की परीक्षा उतीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स है, प्रदेश सरकार ने इनको सैशन 2016-2017 के लिए चयनित किया
इन छत्राओ ने जहाँ अपने स्कूल का नाम रौशन किया वही अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए भारत पब्लिक स्कूल की अच्छी पढ़ाई के लिए

CNB News4 Himachal Online News Portal