चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मौसम साफ बिजली गुल

24-1-20
चौपाल विधानसभा क्षेत्र में मौसम साफ बिजली गुल

मौसम दुरुस्त चौपाल की बिजली गुल 

     (कमल शर्मा)
चौपाल:(ब्यूरो):- चौपाल विधानसभा क्षेत्र  में  अंधेरा पसरा हुआ है बिजली शुक्रवार सुबह 10 बजकर 35 मिंट पर चली गई  लेकिन देर शाम तक बिजली न आने से चौपाल के समूचे क्षेत्र में अंधेरा छाया रहा लोग समस्या को ले कर हैरान है
     विभाग ने बंद बिजली पर चुप्पी साध ली, प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल और बलघार के बीच फॉल्ट था जिसे दूर नही किए जाने से चौपाल को अंधेरे में रहना पड़ा समस्या को ले कर मुख्य स्टेशन हुली सम्पर्क करने पर वहाँ कार्यरत कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया चौपाल की लाइन फॉलती है हुली से बिजली बंद नही है,
बिजली की समस्या को ले कर चौपाल का जनमानस अंदर ही अंदर सरकार के खिलाफ कुढ़ रहा है, आम लोगो कि समस्या को ले कर यहाँ कोई सुनने वाला नही है, चुने हुए प्रतिनिधि समस्या को ले कर आँखे मुद चुके है जिस कारण खिली  धूप और साफ मौसम में चौपाल की बत्ती गुल हो गई है
 विभाग किसी की सुनने को तैयार नही है चौपाल के वरिष्ठ नागरिक मैहता श्याम सिंह, संतोष डोगरा, पूर्व उप प्रधान हरि चंद, चौपाल पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश नेहटा,पूर्व अधिकारी चेतन वर्मा, पूर्व तहसील दार कृष्ण शर्मा, पूर्व प्रधान प्रताप नेगी प्रदीप मैहता, दिनेश घूंटा ,नागचंद तुलियांन, चुनु नेवली, विना पोटन, पूर्व प्रधान योगेश अजटा, रमेश चमटा, मनीष धर्माईक,रोशना शर्मा, दुला राम शर्मा पूर्व डिप्टी रेंजर लायक राम शर्मा, सुनील दत्त शर्मा, सुरेंद्र बेसटा, ठाकुर मिलखी राम,सहित  चौपाल की आम जनता ने बिजली की खराब हालत का मामला उठा कर हैरानी जाहिर की है कि साफ़ मौसम में भी जब बिजली देने में विभाग असमर्थ है तो विजली चौपाल वालो को कब मिलेगी??? हालत का यही से अंदाजा लगाया जा सकता है। अब लोगो ने चौपाल की बिजली के बारे में
  मुख्य मंत्री ठाकुर जयराम से चौपाल की सुध लेने का आग्रह किया है । मांग की है चौपाल के बेलगाम विद्युत विभाग पर नकेल कसने का भी अनुरोध किया।

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …