चौपाल की सड़कें खोलने में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग जुटा

कमल शर्मा
9-1-20
Time: 16:45 pm
चौपाल की सड़कें खोलने में प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग जुटा
चौपाल में खिलती धूप के साथ दिन की शुरूआत
प्रशासन ने किया सरकारी तंत्र को सकिय
चौपाल: बर्फ के सीजन में चौपाल का समूचा क्षेत्र एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया तीन दिन की बर्फ़बारी के बाद  वीरवार को दिन की शुरुआत खिलती धूप के साथ हुई
चौपाल मुख्यालय पर 2 फुट 6 इंच बर्फ मापी गई वही चौपाल शिमला मार्ग पर रियूनी  छारकी खिड़की चंबी के बीच 4 फुट से अधिक बर्फ है चौपाल शिमला मार्ग को खोले जाने में स्थानीय प्रशासन पीडब्ल्यूडी विभाग जुट गया है,  एस डीएम चौपाल अनिल चौहान ने बताया  चौपाल शिमला मुख्य मार्ग को खोलने के लिए 6 मशीनें काम कर रही है और चौपाल उपमंडल में बर्फ से बंद सड़के खोलने के लिए 31 मशीनें लगाई गई है एसडीएम अनिल चौहान ने कहा तहसील चौपाल में 12 मशीनें तहसील नेरवा में 12 मशीन तहसील कुपवी में 7 मशीनें लगाई गई है चौपाल शिमला चौपाल नेरवा ,नेरवा कुपवी, और हरिपुरधार रोड़ हिमपात से बंद है जिन्हें खोला जा रहा है वैकल्पिक मार्ग नेरवा शिलाई पौंटा साहब एमरजनसी विकल(आपातकाल) के लिए चालू किया गया है एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा बर्फ से चौपाल उपमंडल की लगभग 30 सड़के बाधित हुई है 7 दिसम्बर की रात से बिजली बाधित हुई है एसडीएम ने बताया बिजली की बहाली के लिए 4 पेट्रोलिंग टीम लाइन पर काम कर रही है।  इस बर्फ बारी में कोई दुर्घटना नही हुई है और न ही बर्फ में कोई राह चलता मुसाफिर फसा है, उधर चौपाल पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ जयराम ठाकुर ने बताया सड़के खोने का कार्य प्रगति पर है उन्होंने कहा प्रशासन और पुलिस विभाग का अच्छा सहयोग मिल रहा है।
बिजली बहाली की संभावना बरकरार
     उधर विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौपाल विद्युत विभाग  चौपाल की जंगल से गुजरने वाली लाइन, विद्युत लाइन के चौपाल  और चंबी के बीच मुख्य स्टेशन झिकनीपुल पुल तक लाइन के दरुस्त होने की बात बता रहा है तथा देहा और चंबी के बीच की पेट्रोलिग चली हुई है। सूत्रों की माने को चौपाल में देर शाम तक बिजली बहाल होने की संभावना है । इंटर नेट, फेसबुक, व्हाट्सएप, लेपटॉप आदि चलाने वाले लोगों और युवा पीढ़ी के लिए बिजली आना एक अच्छी खबर साबित होगी वही आम लोगो को ठिठुरती ठंड  से राहत मिलेगी ,

Check Also

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत

शिक्षा मंत्री ने सरस्वती नगर महाविद्यालय में आयोजित महासंगम कार्यक्रम में की शिरकत युवाओं से …