चौपाल बीजेपी कांग्रेस पर बरसी कहा बलवीर वर्मा ने किया है विकास

कमल शर्मा
28दिसम्बर2019
cnbnews4 himachal

चौपाल बीजेपी कांग्रेस पर बरसी कहा बलवीर वर्मा ने किया है विकास

चौपाल:चौपाल मंडल भाजपा कांग्रेस पर बुरी तरह से बरसी है 27 दिसम्बर को जब सरकार और कार्यकर्ता सरकार के 2 वर्ष की उप्लब्धयो को मनाने में मशगूल थी वही इस पर चौपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र मोहन मेहता ने बीजेपी और वर्तमान विधायक को निशाने पर ले कर विधायक बलवीर वर्मा पर कुछ टिप्पणी की थी जिस का बीजेपी ने कांग्रेस नेता पर पलटवार कर कांग्रेस को चेतावनी दे डाली है।
भाजपा प्रवक्ता शशि चौहान ने कहा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जो आरोप विधायक पर लगाए है उन आरोपो को भाजपा सिरे से खारिज करी है।

Check Also

उपायुक्त ने कानूनगो पटवारी को लगाई लेटलतीफी पर फटकार

7 दिनों में निशानदेही के मामलों के सम्मन करें जारी – अनुपम कश्यप सीएनबीन्यूज़4हिमाचल शिमला:-उपायुक्त …