
.

कमल शर्मा
16दिसम्बर19
Time: 20:55pm
चौपाल शिमला मार्ग पर यातायात बहाल
एस डीएम ने किया सड़क का निरीक्षण
चौपाल:-चौपाल शिमला मुख्य मार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है चौपाल से शिमला के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम ने 3 बसों को चौपाल शिमला मार्ग पर रवाना किया और उधर से भी सायंकाल 6बजे 3 बसे शिमला से चौपाल के लिए चंबी चौपाल स्नोजोंन से क्रॉस कर गई सड़क पर दोनों तरफ वाहनों के चलने से आम लोगो ने राहत महसूस की है
चौपाल के एसडीएम अनिल चौहान ने चौपाल शिमला मार्ग का निरीक्षण किया और बर्फ में फस रहे वाहनों को आगे निकालने और फिसलन वाली जगह पर रेत डलवाने के विभाग को निर्देश भी दिए ।

लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ जयराम ठाकुर ने बताया बर्फ अधिक होने के कारण जो वाहन फिसल कर यातायात को विराम दे रहे है उन वाहनों को मशीन की मदद से आगे निकाला जा रहा है।
CNB News4 Himachal Online News Portal