नेरवा में बाल दिवस और पारितोषिक वितरण दिवस एक साथ

फोटो:(डीडी जंसटा इस मौके मंच पर )

सीनियर इनस्ट्रक्टर डी डी जस्टा ने सामान्य भाषा में आम जन को कराटे से करवाया अवगत।

( संपादक )cnb न्यूज़4)

////////////———////////////////

●डीडी जंसटा/14नवम्बर 19

नेरवाब्यूरो(सीएनबीन्यूज़4हिमाचल):-आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेरवा में दूसरे दिन भी बाल दिवस व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही।
छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।मोक ड्रिल के माध्यम से वर्तमान समय में मोबाईल फोन के दुष्प्रभाव, वन की कमी,जलवायु परिवर्तन,ग्लोबल वार्मिंग, जनरेशन गेप आदि शिक्षा वर्धक संदेश देने वाले कार्यक्रम छात्रों ने बड़ी शिद्दत से निभाए।प्रधानाचार्य केवल राम चौहान ने विद्यालय की  उपलब्धियो पर प्रकाश डाला और अभिभावकों से विनम्र अनुनय किया कि आप अपने लखते जिगर के टुकड़ों के हुनर को पहचान कर उनका उसी दिशा में आगे बढ़ने के लिए पुरजोर समर्थन करे ताकि आपके दुलारे पथभ्रष्ट न हो। बाल दिवस के मौके बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शास्त्री अमर दीप धर्म सिंह सिंघटा सयोंजक महासचिव नगरहाटी केंद्रीय समिति उपमंडल चौपाल ने बच्चों व शिक्षको के आपसी तालमेल और शून्य की ओर बढ़ने का संदेश दिया, जिसके दो मायने होते हैं पहला अपने आपको शून्य मानकर गुरु आधीन हो जाए और दूसरा शून्य का ध्यान कर आप अपनी असाध्य शक्ति को जागृत कर  विश्व विजेता बन सकते हैं।गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे श्याम लोथटा प्रबंधक राज्य सहकारी बैंक नेरवा ,स्पेशल गेस्ट के रूप मे श्याम सिधौली हेड ड्राफ्स मेन सिचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग व सह जिला खेल अधिकारी सोहन कल्याण ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम में अन्त में छात्रों को पारितोषिक से नवाजा गया और सामुहिक नृत्य पेश कर हिमाचली संस्कृति को पेश किया गया।।नेरवा से डी डी जस्टा की रिपोर्ट।।
फोटो:- कार्यक्रम के मौके

Check Also

शिक्षा मंत्री ने किया चनैर विद्यालय के मेहर सिंह चौहान ब्लॉक का लोकार्पण

गुणात्मक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर दिया जा रहा बल – शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री ने …