उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा चौपाल में 8 को लगेगा जन मंच

उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा चौपाल में 8 को लगेगा जन मंच

कमल शर्मा

सीएनबीन्यूज़4 हिमाचल
शिमला( 04 सितम्बर) ब्यूरो:- शिमला अमित कश्यप ने आज यहां बताया कि चौपाल विधानसभा के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धबास में 08 सितम्बर, 2019 को जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सिंचाई जनस्वास्थ्य, सैनिक कल्याण व बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे।

अमित कश्यप ने बताया कि बाहल क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोड़ना, सरी एवं पुलबाहल में जनमंच पूर्व गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसके तहत उपमंडलाधिकारी चौपाल अनिल चैहान ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व जनमंच के बारे में जागरूक किया। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत जावग-छमरोग में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से भी जनता को रूबरू करवाया। इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा तीन ग्राम पंचायत के लगभग 145 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस दौरान लोगों से शिकायतें/मांगे पंचायत सचिवों के माध्यम से उपमंडलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करवाने की भी अपील की गई।
जनमंच पूर्व गतिविधियों के दौरान खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेेरिया, उद्यान विकास अधिकारी, बाल विकास अधिकारी, तहसील कल्याण अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे
.

Check Also

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर

चौपाल के सुरेश ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रदेश टीम के होंगे टीम मैनेजर कमल …